पटनाःकांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को भकचोंधर कहे जाने के विरोध में राजधानी के कारगिल चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) का पुतला दहन किया. लालू यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है और यही वजह है कि आज लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें:भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'
कारगिल चौक के पास काफी संख्या में मौजूद यूथ कांग्रेस ने लालू प्रसाद पर सीधा आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी के साथ राजद का सांठगांठ है. इसलिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. जब से 2 सीटों के उपचुनाव विधानसभा की घोषणा हुई है तब से राजद के लोग अटपटी बयानबाजी कर रहे हैं.
दरअसल उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में पूरी तरीके से घमासान मचा हुआ है. 2 सीटों के उपचुनाव विधानसभा की घोषणा के बाद से ही राजद और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं रविवार को लालू प्रसाद यादव ने भी भक्त चरण दास को लेकर गलत बयानबाजी की. जिसके बाद कांग्रेस के लोगों में काफी गुस्सा है.
ये भी पढ़ें:'लालू यादव ने भक्त चरण दास पर आपत्तिजनक बयान देकर दलितों का अपमान किया'
बता दें कि लालू प्रसाद यादव कई सालों बाद रविवार को पटना पहुंचे. उससे पहले पुराने अंदाज में लालू प्रसाद यादव दिल्ली में भी दिखे. पटना में पत्रकारों के द्वारा पूछे गए महागठबंधन के सवाल पर भी वो भड़क गए. सीधे तौर पर उन्होंने बिहार प्रभारी कांग्रेस के भक्त चरणदास को भकचोंधर कह दिया. जिसके बाद से ही कांग्रेस में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
वहीं सत्ता पार्टी के नेताओं ने भी लालू यादव के इस बयान को लेकर काफी तंज कसा है. जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास को लेकर लालू यादव ने जिस आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है, उससे साफ पता चलता है कि वे दलित विरोधी मानसिकता के नेता हैं.