पटना:रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद रविवार को कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका PM का पुतला - रसोई गैस के कीमतों मे बढ़ोतरी
रसोई गैस की कीमतों मे बढ़ोतरी को लेकर जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर बढ़े हुए दाम को वापस करने की मांग की.
'बदहाल स्थिति में देश के किसान'
कांग्रेस नेता लव कुमार सिंह ने कहा कि जब तक सरकार रसोई गैस के बढ़े मूल्य को वापस नहीं करती है. कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के लिए सिर्फ वादे करती है. जबकि काम कुछ नहीं कर पाई है. अभी भी देश के किसान बदहाल स्थिति में हैं और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कर रही है. जब कि सच्चाई ये है कि सरकार सिर्फ घोषणा करती है, लेकिन काम नहीं करती है.
'केंद्र सरकार जानबूझकर बढ़ा रही मंहगाई'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी बताया और कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर देश मे मंहगाई बढ़ा रही है. जिससे आम आदमी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीति जनविरोधी है. खासकर जिस तरह लगातार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत बढ़ रही है. इसका प्रभाव हर दिन उपयोग करने वाले वस्तु की कीमतों पर पड़ रही है. इसकी वजह से लोगों को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है.