बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अनूठा विरोध, सड़क पर पकड़ी मछली - weather forecasting in bihar

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि सड़क पर जलजमाव के कारण हमलोग राजवंशी नगर की सड़कों पर प्रतिकात्मक रूप से मछली पकड़ कर विरोध जता रहे हैं. बीते साल भी पटना में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसे हालात थे.

पटना
पटना

By

Published : Jul 20, 2020, 8:17 PM IST

पटना:बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. बीते शनिवार से ही राजधानी में रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. जिस वजह से पटना के कई इलाके में जलभराव की स्थिति फिर से उत्पन्न हो चुकी है.

जलजमाव के विरोध में बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों पर अनूठा विरोध-प्रदर्शन किया. दरअसल, कार्यकर्ताओं ने जलजमाव वाली सड़कों पर प्रतिकात्मक रूप से मछली पकड़ कर विरोध जताया.

विरोध-प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

सड़कों पर मछली पकड़ जताया विरोध
इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्तावेंकटेश्वर ने बताया कि सड़क पर जलजमाव के कारण हमलोग राजवंशी नगर की सड़कों पर प्रतिकात्मक रूप से मछली पकड़ कर विरोध जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते साल पटना में जलजमाव के कारण बाढ़ जैसे हालात थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार ने इस साल भी कोई सबक नहीं लिया. जिस वजह से इस साल भी राजधानी पटना के कई इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता सिद्धार्थ ने बताया कि राजबंशी नगर इलाके में सारे विधायक, सांसद भाजपा के हैं. लेकिन इतने नेताओं के आवास होने के बावजूद यहां पर हालात आज तक नहीं सुधरे.

बिहार में मानसून अभी एक्टिव
गौरतलब है कि बिहार में मानसून अभी एक्टिव है.मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके अलावे कई इलाके में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की भी संभावना जताई है. बता दें कि प्रदेश में बीते शनिवार से ही राजधानी पटना के अलावे बक्सर, मुंगेर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में जोरदार बारिश हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details