बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध जारी, कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला - PM Modi's effigy burnt in Patna

प्रेटोलियम पदार्थों में वृद्धि और रसोई गैस से सब्सिडी हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राजधानी के कारगिल चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रस्सी से स्कूटर खींचा और पीएम मोदी का पुतला दहन किया.

पटना
पटना

By

Published : Feb 27, 2021, 3:34 PM IST

पटना: इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. साथ ही रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को भी हटा दिया गया है. इसी कड़ी में राजधानी के कारगिल चौक पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रस्सी के सहारे सड़कों पर स्कूटर खींच कर अपना विरोध दर्ज करवाया.

यह भी पढ़ें: बोले तारकिशोर प्रसाद- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार जानी तय

पीएम का किया पुतला दहन
गौरतलब हो कि हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. आम से खास तक सभी बढ़े हुए दामों के चलते परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं, आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नियंत्रण करने की मांग को लेकर दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीका पुतला जलाया.
मुजफ्फरपुरः उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- जल्द होगा समस्याओं का निदान

कोरोना के बाद महंगाई की मार झेल रही जनता
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक ओर वर्ष 2020 से पूरे देश की जनता ने कोरोना महामारी की मार झेल रही है. तो वहीं, दूसरी ओर वर्ष 2021 की शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रहे हैं. हालात यह है कि पूर्व में दिए जा रहे हैं रसोई गैस की सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है. ऐसे में जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details