पटना:बिहार में किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि पार्टी लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर राज्य में दौरा कर रही है. पिछले दिनों बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के नेतृत्व में पार्टी ने 19 जिलों का दौरा किया. जल्द ही वह फिर से बिहार दौरे पर आएंगे और राज्य के शेष बचे सभी जिलों का दौरा करेंगे.
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी को समझ नहीं आती देशहित की बात, सुरक्षित हैं सीमाएं: नित्यानंद राय
कृषि कानूनों की खामियां बताने के लिए निकाला बुकलेट
मदन मोहन झा ने कहा "किसान विरोधी तीनों काले कानून को जब तक सरकार वापस नहीं लेगी तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. इस मामले में कांग्रेस द्वारा एक बुकलेट निकाला गया है. इसमें कानून की तमाम खामियों का जिक्र है. कांग्रेस सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनता के बीच केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे किसान विरोधी काम पहुंचाएगी.
"जिस वक्त बिहार में मंडी कानून समाप्त किया गया था, राजनीतिक दलों और बिहार किसान संगठनों द्वारा बड़ी गलती हुई थी. बिहार के किसानों को जागरूक करने के लिए बिहार प्रदेश संगठन आगे भी काम करेगा. बिहार में लागू मंडी कानून समाप्त होना चाहिए."- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस