बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव: कांग्रेस CEC की बैठक आज, दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची होगी जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. सभी दल के उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. आज की बैठक में कांग्रेस दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

bihar election 2020
bihar election 2020

By

Published : Oct 14, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Oct 14, 2020, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होनी है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर यह बैठक शाम 4:30 बजे होगी. बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे.

आज की बैठक में इन बड़े नेताओं के बेटे-बेटी और परिजनों को मिल सकता है टिकट.

  • बैठक में सोनिया गांधी लेगी अंतिम फैसला.
  • शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र, पटना से होंगे उम्मीदवार
  • पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार की पत्नी का भाई पप्पू सिंह लालगंज से होंगे उम्मीदवार
  • तारिक अनवर की पत्नी का भाई शहजाद नवी भी होंगे उम्मीदवार
  • महशूर शायर मुन्नवर राणा की बेटी फैजिया राणा को किशनगंज से टिकट
  • राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को टिकट
  • आकाश सिंह और शहजाद नवी का भी टिकट तय, लेकिन अभी तक विधानसभा सीट नहीं हुआ है निश्चित.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक के बाद दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की यह दूसरी बैठक है. इससे पहले कांग्रेस ने पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.

चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
पार्टी अब तक 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है इसलिए 49 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है. प्रत्याशियों के नाम के साथ धीरे - धीरे सीटों की घोषणा की जा रही है. आज की बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी.

तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
बिहार में वाल्मीकि नगर लोक सभा सीट पर उपचुनाव होना. यह सीट कांग्रेस के खाते में आयी है. कांग्रेस किसको उम्मीदवार बनाएगी उस पर भी आज की बैठक में मंथन होगा. बता दें बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए तीन नवम्बर एवं तीसरे चरण के लिये वोटिंग 7 नवंबर को होगी. 10 नवंबर को नतीजे जाएंगे.

सूत्रों के अनुसार बिहार में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कांग्रेस के लिए कुल 7 रैलियां कर सकते हैं. उनकी पहली रैली 23 अक्टूबर को नवादा में होगी. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी बिहार चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.

Last Updated : Oct 14, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details