बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के आंदोलन को मजबूत करने के लिए बिहार में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस : मदन मोहन - patna local news

कांग्रेस किसी भी हाल में देश में हो रहे किसान आंदोलन को कमजोर होने देना नहीं चाहती. इसके लिए वे देश के सभी राज्यों में लगातार किसानों के समर्थन में अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है.

पटना
मदन मोहन

By

Published : Mar 21, 2021, 2:25 PM IST

पटना:किसानों के आंदोलनको मजबूत करने के लिए बिहार में कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस किसान आंदोलन को कमजोर होने देना नहीं चाहती. इसके लिए वह देश के सभी राज्यों में लगातार किसानों के समर्थन में अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की ईटीवी से बात

ये भी पढ़ें..होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों का करें रूख, इन स्टेशनों पर है ठहराव

किसानों के मुद्दे का साथ देगी कांग्रेस
इसी का नतीजा है कि बिहार में चुनाव के बाद सरकार बने 5 महीने बीतने के बावजूद प्रदेश कांग्रेस क्षेत्रों में पार्टी संगठन और किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार दौरा कर रही है. पिछले दिनों तकरीबन राज्यभर का दौरा कर प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास दिल्ली लौट चुके हैं. वे जल्द ही बिहार के वर्तमान वास्तविक स्थिति से पार्टी के हाईकमान को अवगत भी कराएंगे.

ये भी पढ़ें..21 मार्च : आपातकाल का अंत, उस्ताद बिस्मिल्ला खां का जन्म

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की ईटीवी से बात
दिल्ली जाने से पहले भक्त चरण दास ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के राज्य स्तरीय नेताओं को कई टास्क और जिम्मेवारी सौंपी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि 25 मार्च को राज्य के सभी जिलों में किसानों के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा 6 अप्रैल को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रदेश कांग्रेस इकाइयों के द्वारा इस मुद्दे पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

'किसान के मुद्दे के अलावा राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस लगातार सरकार को घेरेगी. बजट सत्र में सरकार के खिलाफ हम लगातार जनता को हो रही असुविधाओं को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. जल्द ही सभी जिलों और प्रखंडों में भी आम आवाम की स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस आंदोलन करेगी. वहीं, पार्टी संगठन विस्तार और मजबूती पर मदन मोहन झा ने कहा के हम यह शुरू से मान रहे हैं कि जनता के बीच संवादहीनता के कारण आज बिहार में कांग्रेस की स्थिति बहुत मजबूत नहीं है'.- मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

गौरतलब है कि प्रभारी भक्त चरण दास राज्य का दौरा करने के बाद पार्टी के नेताओं और पार्टी की वर्तमान स्थिति से पार्टी हाईकमान को अवगत कराएंगे. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर मदन मोहन झा ने कहा यह पार्टी हाईकमान का मामला है. रिपोर्ट में क्या कुछ सौंपा जाएगा, प्रभारी ही बता सकते हैं.

बिहार प्रदेश कांग्रेस के चारो कार्यकारी प्रभारियों को सौंपी गई इन जिलों की जिम्मेवारी.
1. डॉ अशोक राम - पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा.
2. श्याम सुंदर सिंह धीरज - गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर
3. कौकब कादरी - अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, रोहतास, कैमूर और भागलपुर.
4. समीर कुमार सिंह - मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और नवादा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details