पटनाः कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में है. इसे लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को सभी राज्यों के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें सभी राज्यों के सदन के नेताओं को भी बुलाया गया था. इस बात की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी एच.के. वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर से पार्टी में कई गतिविधियां शुरू होंगी.
चंपारण में होगा भव्य समारोह
मीडिया प्रभारी एच.के. वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार महात्मा गांधी को भी पूजती है और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को भी. भाजपा सरकार गोडसे की प्रतिमा तक लगा रही है. लेकिन कांग्रेस गांधी जी की 150वीं जयंती पर युवा पीढ़ी को गांधी के विचारों से अवगत कराएगी. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को चंपारण में भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. खबर ये भी है कि इस मौके पर देशभर में कांग्रेस पद यात्रा निकालेगी. वहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.