बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालटेन' से नहीं छूटेगा 'हाथ': बोले भक्तचरण- हम मजबूती से साथ थे, हैं और रहेंगे लेकिन...

कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने कहा कि आरजेडी (RJD) को बताना चाहिए कि किस आधार पर उन्होंने हमारी पारंपरिक सीट कुशेश्वरस्थान पर अपना उम्मीदवार उतार दिया. उन्होंने कहा कि हम फ्रैंडली लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. जीतने के लिए लड़ रहे हैं और जीत कर दिखाएंगे.

भक्तचरण दास
भक्तचरण दास

By

Published : Oct 10, 2021, 5:11 PM IST

पटना: भले ही तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर महागठबंधन के बीच टकराव चल रहा है. आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन फिलहाल दोनों का गठबंधन नहीं टूटेगा. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास(Bhakt Charan Das) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम मजबूती से आरजेडी के साथ थे, हैं और रहेंगे लेकिन उनको भी हमारा साथ देना होगा.

ये भी पढ़ें: भक्तचरण दास के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, पैसे लेकर पद बांटने का लगाया आरोप

पटना के सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं के साथ 2 घंटे की बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. इस बार कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार की है. जिसके तहत कुशेश्वरस्थान में चुनाव प्रभारी कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह को बनाया गया है, जबकि तारापुर विधानसभा में चुनाव प्रभारी के रूप में कांग्रेस के विधान पार्षद समीर कुमार सिंह काम करेंगे.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि निश्चित तौर पर दोनों सीटों पर कांग्रेस इस बार चुनाव जीत रही है. साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा उम्मीदवार देने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ-साफ कहा कि आरजेडी ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आखिर किस आधार पर उसने अपना उम्मीदवार कुशेश्वरस्थान में उतारा है.

ये भी पढ़ें: 'चुनाव प्रचार में कभी आमने-सामने नहीं होंगे तेजस्वी और कन्हैया.. आप देख लीजिएगा'

वहीं, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर कई आरोप लगाए और कहा कि महागठबंधन में अभी भी कांग्रेस बनी हुई है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल को आत्ममंथन करना होगा. उन्होंने कहा कि अभी हम यह नहीं कहते हैं कि हम महागठबंधन से अलग हो गए हैं. यह अब उन पर छोड़ते हैं कि वह किस विचारधारा को बांधकर राजनीति करना चाहते हैं. फिलहाल कांग्रेस मैदान में है और हम उम्मीद करते हैं कि दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.

"हम फ्रैंडली लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं. जीतने के लिए लड़ रहे हैं और जीत कर दिखाएंगे. हम मजबूती से आपके साथ थे, हैं और रहेंगे लेकिन आप मजबूती से हमारे साथ नहीं रहेंगे तो आप जिम्मेदार होंगे"- भक्त चरण दास, प्रभारी, बिहार कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details