पटना:बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव(MLC Election on 24 Seats in Bihar) होना है, इसको लेकर महागठबंधन ने अपनी सूची जारी कर दी है. हालांकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई है. जिस वजह से पार्टी ने अब अकेले ही चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Congress Leader Ajit Sharma) ने कहा कि विचारधारा भले ही समान हो लेकिन अब बिहार में महागठबंधन नहीं रहा.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: RJD ने 21 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मी ने कहा कि जिस दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कह दिया कि हम कांग्रेस से अलग होकर विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे, उसी दिन से कांग्रेस पार्टी ने तैयारी करनी शुरू कर दी थी. अब निश्चित पर बहुत जल्द ही उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस की तरफ से जारी कर दी जाएगी.