नई दिल्ली:बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक अशोक राम ने कहा कि इस बार बिहार महागठबंधन में कांग्रेस 80 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, इससे कम पर हम लोग नहीं तैयार होंगे, पिछली बार 40 पर लड़े थे. इस बार उसके डबल पर लड़ना है, मजबूती से हम लोगों की तैयारी भी चल रही है.
उन्होंने कहा 'कांग्रेस के जितने भी जीते हुए विधायक हैं .सभी को कह दिया गया है कि जहां से आप लोग विधायक हैं, उसी क्षेत्र से तैयारी कीजिए, किसी भी सिटिंग विधायक का टिकट नहीं कट रहा है. सीएम कैंडिडेट के मुद्दे महागठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है. लेकिन तेजस्वी यादव को आरजेडी ने महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट घोषित कर रखा है, वैसे भी राजद बड़ा दल है, तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष भी हैं'.
तय समय पर ही होंगे चुनाव- आयोग
बता दें बिहार में बाढ़ और कोरोना ने भयंकर तबाही मचा रखी है. कई लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार की विपक्षी पार्टियां चाहती थी कि कोरोना वायरस और बाढ़ खत्म होने के बाद चुनाव हो. लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि तय समय पर ही चुनाव होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि कोरोना के चलते चुनाव को नहीं टाला जा सकता है.
क्या कहते हैं कांग्रेस नेता आशोक राम
सत्ता पक्ष का कहना है कि हार के डर से विपक्षी पार्टियां चाहती थी कि चुनाव ना हो. इस पर अशोक राम ने कहा कि सरकार बनाना हम लोगों का मुख्य मकसद नहीं है. हम लोग चाहते हैं कि पहले लोग सुरक्षित रहें, सरकार तो हम लोग 6 महीने बाद भी बना सकते हैं. कोरोना और बाढ़ के बाद चुनाव होता तो ठीक रहता. लेकिन अगर समय पर चुनाव होगा. तो उसके लिए तैयार हैं.