पटना:बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष लगातार कई मुद्दों पर सरकार को घेर रही है. कांग्रेस के विधायकों ने बिहार में शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर जमकर हंगामा किया. कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार हाई स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति (Congress Uproar Over teachers Appointment) करे. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है और शिक्षकों के अभाव में उच्च शिक्षा का हाल बद से बदतर हो गया है.
पढ़ें- बिहार विधानसभा में स्पीकर से भिड़े CM नीतीश, विपक्ष ने दी नसीहत- 'सदन की गरिमा की चिंता करे NDA'
हाई स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग: विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि सरकार हाई स्कूल के शिक्षकों के नियुक्ति नहीं कर रही है. पूरे बिहार में शिक्षा के नाम पर प्राइवेट स्कूलों ने लूट मचा रखी है और सरकार चुप्पी साधे हुए है. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress Legislature Party leader Ajit Sharma) ने साफ-साफ कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर इतना गिर गया है कि हाई स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं है. एक-एक शिक्षक कई विषय को पढ़ाते हैं. सरकार ने अभी तक हाई स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति पर कोई फैसला ही नहीं लिया है.
पढ़ें: जिस BJP विधायक के सवाल पर स्पीकर से भिड़े CM नीतीश, उन्होंने बताई विवाद की असली वजह