बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : पार्टी कार्यालय के बाद अब एयरपोर्ट पर भी टिकट के दावेदारों की लगी भीड़ - एयरपोर्ट पहुंचे जहानाबाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी के लिए पार्टी दफ्तरों के अलावा अब एयरपोर्ट पर भी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगने लगी है. दरअसल आज कांग्रेस पार्टी के महासचिव पटना आने वाले हैं. एयरपोर्ट पर पहले से ही जहानाबाद से कांग्रेस कार्यकर्ता अपने चहेते को टिकट दिलाने के लिए पहुंचे हुए हैं.

etv bharat
एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता.

By

Published : Sep 25, 2020, 10:06 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है और टिकट की दावेदारी के लिए आजकल लगातार विभिन्न पार्टियों के दफ्तरों में लोगों की भीड़ लगी रहती है. अब पटना एयरपोर्ट पर भी टिकट की दावेदारी के लिए प्रत्याशियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.

पटना आ रहे हैं रणदीप सिंह सुरजेवाला
पटना एयरपोर्ट पर जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे हैं, जो जहानाबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में प्रवीण कुमार शर्मा को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर आज दिल्ली से कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव आने वाले हैं.

एयरपोर्ट पर टिकट दावेदारों की लगी भीड़.
एयरपोर्ट पहुंचे जहानाबाद से कांग्रेस के कार्यकर्तानिश्चित तौर पर भारी संख्या में जहानाबाद से कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे हैं और उनका कहना है कि इस बार अगर वहां कांग्रेस का प्रत्याशी प्रवीण कुमार शर्मा को टिकट दिया जाता है तो की जीत पक्की होगी. आज यह कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर रणदीप सिंह सुरजेवाला से मांग करेंगे और इसीलिए यह लोग एयरपोर्ट तक आ पहुंचे हैं.

सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां
कोरोना संक्रमण काल है राज्य में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है सिर्फ पार्टी कार्यालय में ही नहीं अब पटना एयरपोर्ट पर भी लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details