बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंजन गोगोई MP बनाये जाने पर कांग्रेस की पोस्टर पॉलिटिक्स, बताया- 'कलंक' - Congress targeted the central government

कांग्रेस ने पोस्टर के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही रंजन गोगोई के कार्यकाल में लिए गए बड़े फैसलों की जांच कराने की भी मांग की है.

मंगलवार को जारी किया गया पोस्टर
मंगलवार को जारी किया गया पोस्टर

By

Published : Mar 18, 2020, 10:54 PM IST

पटना:बिहार की पोस्टर पॉलिटिक्स राजद और जदयू के बाद अब कांग्रेस ने भी एंट्री ले ली है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर कांग्रेस पोस्टर के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रही है. इसको लेकर मंगलवार को जहां पटना की सड़कों पर कांग्रेस ने एक पोस्टर चस्पा किया था. वहीं, बुधवार को कांग्रेस ने एक और पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'कलंक' लिखा गया है.

पटना की सड़कों पर पिछले 48 घंटे से कांग्रेस लगातार पोस्टर बाजी कर रही है. कांग्रेस के कई नेताओं ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर राफेल मुद्दे को फिर से हवा देने की कोशिश की है. इसी क्रम में एक बार नया पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में रंजन गोगोई को लालची बताया गया है. कांग्रेस ने राम मंदिर और राफेल जैस मुद्दे पर उनके कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह लगाया है.

मंगलवार को जारी किया गया पोस्टर

जांच की मांग
बता दें कि इससे पहले भी कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी पर निशाना साध चुकी है. इसको लेकर कई तरह के पोस्टर भी लगा चुकी है. इस बार कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिए रंजन गोगोई के कार्यकाल में लिए गए फैसलों पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details