पटनाःतेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कन्हैया के नेता बनने पर तंज किया है. इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी (Congress Spokesperson Asitnath Tiwari) ने भी कन्हैया कुमार के बचाव में बयान दिया और तेज प्रताप को पार्टी में उनकी हैसियत पर सवाल खड़ा कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिसे खुद उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती, वो कांग्रेस को क्या उपदेश दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः'जबसे आए हो अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो.. गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का.?'
'जिनकी खुद राजनीतिक समझ नहीं होती वो इस तरह का बयान देते हैं. कन्हैया कुमार क्या हैं वो नहीं समझते हैं. जिसकी वाक्पटुता पर लोग उनके समर्थन में आ जाते हैं. ऐसे कन्हैया के बारे तेजप्रताप क्या समझेंगे. उन्होंने कहा कि आज भी तेजप्रताप को राजद में वो सम्मान कोई कार्यकर्ता नहीं देता. जितना कांग्रेस में या अन्य पार्टी में कन्हैया कुमार जी का सम्मान है.'-असितनाथ तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता
असितनाथ तिवारी ने कहा कि उन्हें क्या पता कि राजनीति क्या है और लोगों को अपनी बातों को कैसे बताया जाता है. तेजप्रताप इन्हीं सब नासमझी के कारण राजद पार्टी से दूर चले जा रहे है. यहां तक कि परिवार के लोग भी उन्हें ठीक नहीं मानते हैं. यही कारण है कि उनके परिवार के लोग उन्हें तवज्जों नहीं देते. तेजप्रातप को ये सब समझना होगा.