पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (Narendra Modi Security Breach) के खिलाफ मंगलवार को पटना में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign of BJP in Patna) चला. कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress Spokesperson Rajesh Rathod) ने कहा कि बीजेपी की पोल खुल गई है, इसलिए उनके नेता आक्रोशित तो होंगे ही.
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक से BJP कार्यकर्ता आक्रोशित, विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब किया था. बीजेपी के लोग जिस सिस्टम की बात कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार गृह मंत्रालय और पीएमओ के अधिकारी होते हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर किस कारण से सुरक्षा में चूक हुई है.
"देश की जनता ने सब कुछ देखा है. जनता समझ भी गई है कि किस तरह से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री खुद अपने देश को बदनाम कर रहे हैं. पूरे विश्व में भारत शर्मसार हुआ है और इसका कारण खुद पीएम मोदी हैं"- राजेश राठौड़, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस