पटना: चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ, एनडीए और महागठबंधन समेत लगभग सभी दलों में सक्रियता देखने को मिल रही है. लेकिन, अभी तक महागठबंधन में शामिल पार्टियां सीटों को लेकर अंतिम समझौते पर नहीं पहुंच पाई हैं.
'सभी 243 सीटों पर कांग्रेस की तैयारी'
इस बीच बिहार चुनाव में सीटों को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर शुरू हो गया है. दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि, पिछले चुनाव में आरजेडी के साथ हमारा गठबंधन था. लेकिन इस बार मान-सम्मान पर ठेस पहुंचेगी तो पार्टी की तैयारी सभी 243 सीटों पर है, हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस का मजबूत संगठन है. अपनी मूल विचारधारा के साथ कांग्रेस चुनाव में जाएगी और वर्तमान सरकार को हटाएगी.
आरजेडी के साथ गठबंधन के सवाल पर अविनाश पांडे ने कहा कि, 'आरजेडी के साथ गठबंधन होगा और इस पर फैसला जल्द किया जाएगा. अगले दो दिनों तक इंतजार कीजिए, इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी.'
'यदि महागठबंधन से लड़े तो तेजस्वी होंगे चेहरा'
महगठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि, आरजेडी का चेहरा कौन होगा ये आरजेडी तय करेगी. कांग्रेस का नेता कौन होगा ये हम तय करेंगे. हालांकि उन्होंने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि महागठबंधन में तेजस्वी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.