पटना:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से बहुप्रतीक्षित गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन किया. वहीं कांग्रेस ने गांधी सेतु में इस्तेमाल उत्पादों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी के स्टील का उपयोग किया गया है.
गांधी सेतु के स्टील स्ट्रक्चर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- सरकार बनी तो कराएंगे जांच - Gandhi bridge
करीब 17 सौ करोड़ की लागत से गांधी सेतु के पुराने कंक्रीट को तोड़कर नया स्टील स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है. शुक्रवार को पश्चिमी लेन का निर्माण पूरा होने पर इसका उद्घाटन किया गया. वहीं इसमें इस्तेमाल हुए उत्पादों को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने सवाल उठाया हैं.
पटना
प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें घटिया क्वालिटी के स्टील का इस्तेमाल किया गया है. यह स्टील जंग रोधी नहीं होने के कारण यह बहुत दिनों तक नहीं चल पाएगा. इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम इसके स्टील की गुणवत्ता की जांच कराएंगे. साथ ही इसमें संलिप्त समस्त दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
पहले भी सवाल उठा चुके हैं कांग्रेस नेता
- गौरतलब है कि करीब 17 सौ करोड़ की लागत से गांधी सेतु के पुराने कंक्रीट को तोड़कर नया स्टील स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है. पश्चिमी लेन का निर्माण पूरा हो चुका है. जिसका उद्घाटन आज किया गया है. वहीं इसके निर्माण में इस्तेमाल किए गए उत्पादों पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा पहले भी सवाल उठा चुके हैं.