पटना:बिहार विधान परिषद में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पथ निर्माण विभाग का बजट पेश किया. इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि जितनी भी सड़कों के बारे में पथ निर्माण मंत्री ने बताया वह यूपीए काल में ही बनी हुई है. यूपीए सरकार ने ही सड़क को लेकर नया कंसेप्ट लाया था. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जो दावा कर रही है वो सारे दावे खोखले हैं, अभी भी पटना से गया जाने में सड़क की स्थिति ऐसी है कि 3 से 4 घंटे का समय लगता है.
पथ निर्माण विभाग बजट पर बोले प्रेमचंद मिश्र - सरकार के सारे दावे हैं खोखले - Bihar News
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि नितिन गडकरी ने साफ-साफ कहा था कि बिहार में भूमि अधिग्रहण के कारण सड़के नहीं बन रही है. खुद पथ निर्माण मंत्री ने भी इस बात को स्वीकार किया था. लेकिन पथ निर्माण मंत्री इन बातों पर कुछ नहीं बोलते हैं.
मंत्री सिर्फ अपने कामों को गिनाते हैं- प्रेमचंद मिश्र
प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि नितिन गडकरी ने साफ-साफ कहा था कि बिहार में भूमि अधिग्रहण के कारण सड़के नहीं बन रही है. खुद पथ निर्माण मंत्री ने भी इस बात को स्वीकार किया था. लेकिन पथ निर्माण मंत्री इन बातों पर कुछ नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने क्या राशि दिया है सड़क निर्माण को लेकर के और पहले केंद्र सरकार ने कितनी राशि देने की घोषणा की थी. इन सब बातों पर मंत्री कुछ नहीं बोलते हैं, सिर्फ और सिर्फ अपने कामों को गिनाते हैं.
'बजट के आकार के साथ बढ़ा है भ्रष्टाचार'
प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि यह सच है कि वर्तमान सरकार में पथ निर्माण के लिए बजट का आकार बढ़ा है. बजट के आकार के साथ भ्रष्टाचार भी बढ़ा है. राशि बढ़ाई गई है लेकिन सच्चाई यह भी है कि अभी भी बिहार की बहुत सारी सड़कें हैं जिसकी मरम्मत नहीं हो रही है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.