पटना:बिहार की सियासत में उफान दिख रहा है. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश में हैं. फिलहाल प्रशांत किशोर के बयानों ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है. इसने बीजेपी और जदयू दोनों के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है. अब कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र ने एनडीए पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जदयू के बीच शह-मात का खेल चल रहा है.
बीजेपी-जदयू में कुछ भी ठीक नहीं
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि जिस तरह प्रशांत किशोर सुशील मोदी पर हमला बोल रहे हैं. जदयू को विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों का हकदार बता रहे हैं. इससे इतना तो साफ है कि बीजेपी और जदयू के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार भले ही यह कह रहे हो कि एनडीए में सब ठीक है लेकिन दूसरी तरफ जेडीयू ज्यादा सीटों के लिए बीजेपी पर दबाव बना रही है और अलग हटने के बहाने ढूढ रही है.
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र से खास बातचीत बैकफुट पर बीजेपी
कांग्रेस नेता ने कहा कि हाल में आए झारखंड चुनाव के नतीजे ने जहां बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है. वहीं, जदयू इस मौके को भुनाने की तलाश में है. उन्होंने कहा कि जदयू की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ बराबरी पर लड़ने की बजाय ज्यादा सीटों के साथ चुनाव में उतरा जाए. ये लोग अपने स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं, दोनों चाह रहे हैं कि हमें मलाई मिले.
ये भी पढ़ेंः PK के ट्वीट पर विजय सिन्हा का हमला, बोले- NDA को करना चाहते हैं क्षत-विक्षत
पीके और सुमो में तल्खी
बता दें कि जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा था कि एनडीए गठबंधन में जेदयू बड़ा हिस्सेदार है. यदि बीजेपी 10 सीट पर लड़ती है तो जेडीयू 14 सीटों पर लड़ेगी. हालांकि इसके बाद बीजेपी और जेडीयू दोनों ने कहा कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा यह तय करने वाले पीके कोई नहीं होते हैं. इस बीच उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि पीके बिजनेसमैन है. वो लाभ कमाने के लिए ऐसा बनाय लेकर बाजार बनाना चाहते हैं. इसपर पलटवार करते हुए पीके ने उन्हें परिस्थिति जन्य उपमुख्यमंत्री करार दिया है.