पटना:बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. किसी भी राजनीतिक दलों के गठबंधन की स्थिति स्पष्ट नहीं देखने को मिल रही है. महागठबंधन में लगातार राजद और कांग्रेस के बीच सीटों का मसला सुलझाने में पटना से दिल्ली तक नेताओं की फौज लगी हुई है. वहीं, सदाकत आश्रम में बापू जयंती के अवसर पर जुटे कांग्रेसी नेताओं ने गठबंधन में कोई टूट नहीं होने की पुष्टि की.
बोले मदन मोहन झा- RJD से कोई झंझट नहीं, आला कमान से तेजस्वी की हो रही बातचीत - पटना लेटेस्ट न्यूज
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां भी अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं.
2 से 3 दिनों में सीटों की होगी घोषणा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने यह भी बताया कि तेजस्वी यादव की लगातार बातचीत पार्टी हाईकमान से हो रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 2 से 3 दिनों में सीटों की घोषणा कर दी जाएगी. साथ ही कहा कि अभी तक किसी भी गठबंधन में किसी भी तरह की घोषणा नहीं हुई है. राजद के साथ किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है और समय पर तमाम चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीटों की संख्या पर साझा प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी जाएगी.
पार्टी के आलाकमान से हो रही बात
वहीं, तेजस्वी यादव से बातचीत पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के आलाकमान से उनकी लगातार बात हो रही है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणा में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के नामांकन 8 अक्टूबर तक होने हैं. इसके साथ ही 5 अक्टूबर तक तमाम चीजों पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.