बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार को करना चाहिए आत्ममंथन, अपने 'सुशासन' पर खड़ा करवा रहे हैं सवाल: कांग्रेस - पटना की ताजा खबर

सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है. बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए नीतीश कुमार को आत्ममंथन करना चाहिए और इस तरह से गुस्सा कर वह अपने सुशासन पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं.

सीएम के बयान पर राजनीति
सीएम के बयान पर राजनीति

By

Published : Jan 15, 2021, 1:47 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पत्रकारों के सवाल पर आग बबूला होते दिखे. मामला कानून व्यवस्था के सवाल पर था. जब पत्रकारों ने रूपेश हत्याकांड को लेकर सवाल किया तो नीतीश कुमार पत्रकारों पर ही जमकर बरस पड़े. सीएम के इकबाल खत्म होने के सवाल पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया कि सीएम नीतीश कुमार सत्ता नहीं संभाल पा रहे हैं. लिहाजा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

'रूपेश सिंह की हत्या बिहार सरकार और नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती है. खुलेआम अपराधियों ने बीच शहर में हत्या कर दी और अभी तक इसका सुराग नहीं मिल पाया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए नीतीश कुमार को आत्ममंथन करना चाहिए और इस तरह से गुस्सा कर वह अपने सुशासन पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं. मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नीतीश कुमार से सरकार नहीं चल पा रही तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार के तमाम आला अफसर बंद कमरों में बैठकर समय गुजारते हैं और अपराधी खुलेआम हत्याएं करते फिर रहे हैं. सीएम का इकबाल समाप्त हो गया है और अब पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर वह उन पर ही कार्रवाई करने की बात कहने लगे हैं. इससे साफ दिखता है कि अब वह सरकार चलाने के लायक नहीं है'.-अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

सवालों पर तिलमिलाये CM
बता दें कि आर ब्लॉक दीघा अटल पथ के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार मीडिया के सवालों पर तिलमिला उठे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे सवालों से पुलिसकर्मियों को डिमोरलाइज ना करें. पुलिस अपना काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यही नहीं रुके. गुस्से में उन्होंने कहा कि पहले क्या होता था यह सभी जानते हैं. अगर किसी की हत्या होती है तो उसका कोई कारण होता है. और उसी कारण की पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा. रूपेश सिंह की हत्या दुखद है. डीजीपी पूरे मामले की देखरेख कर रहे हैं. स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details