बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्टी में टूट को लेकर बोले मदन मोहन झा- कोई भी दल नहीं है सुरक्षित

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि हमारी पार्टी इन सब मामले मर एकजुट है, साथ ही उन्होंने पार्टी में हो रहे टूट से भी इंकार नहीं किया. उनका मानना है कि इस बार कोई पार्टी अछूता नहीं रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा जदयू और राजद में यह सिलसिला शुरू हो चुका है.

Patna
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

By

Published : Jul 2, 2020, 11:06 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसके साथ ही नेताओं का दल बदलने का दौर शुरू हो गया है. आरजेडी नेताओं का जेडीयू में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेताओं के भी दल बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हमारी पार्टी इन सब मामले में एकजुट है.

'कांग्रेस में एकजुटता'

कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने पार्टी में टूट से भी इंकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि नेताओं के दूसरे दल बदलने से कोई भी पार्टी अछूती नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे आरजेडी हो बीजेपी हो या जेडीयू सभी पार्टी के नेताओं का सब से संपर्क होता है.

'कोई भी पार्टी नहीं है सुरक्षित'

मदन मोहन झा ने कहा कि अगर कुछ नेता दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं तो इसका मतलब ये नहीं की वो पार्टी छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी एक सूत्र में बंधी हुई है. नेता ने कहा कि चुनावी माहौल में ये सब चलता रहता है और कोई भी पार्टी सुरक्षित नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

जेडीयू का थामा दामन

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी दल जनता तक पहुंच बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं, आरजेडी के पांच एमएलसी ने पार्टी का साथ छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया था. आरजेडी के उपाध्यक्ष रधुवंश प्रसाद सिंह ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वे पार्टी के रवैये से नाराज चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details