पटना: बिहार में लालू यादव से मुलाकात के बाद उनके आवास से बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह (Congress State President Akhilesh Singh) ने कहा कि लालू जी हमारे अभिभावक समान हैं. उनसे मिलने के लिए हमें कोई रोक-टोक नहीं है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि हमें लालू जी से मुलाकात करने के लिए कोई एप्वाइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को लालू जी के अखाड़े का पुराना प्रोडक्ट बताया.
ये भी पढ़ेंःOpposition Unity: बीजेपी को अपदस्थ करने के लिए विपक्ष का साथ आना जरूरी- कांग्रेस
लालू यादव से मिले कांग्रेस नेताः राजद सुप्रीमों के स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि उनका स्वास्थ्य पहले से बहुत बेहतर है और उन्हें स्वस्थ देखकर खुशी होती है. अब हम लोग उन्हें उनके पुराने फॉर्म में देखना चाहते हैं. विपक्षी एकता पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता की धुरी लालू प्रसाद यादव ही हैं. उनके रहने सब एकता खुद ब खुद हो जाएगा.
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि सिंगापुर से इलाज करवा कर आने के बाद लालू जी से पहली बार मुलाकात करने हम लोग पहुंचे हैं. अब उनका स्वास्थ्य पहले से बहुत बेहतर है और सुबह शाम वाक भी करने लगे हैं. भगवान से मनाते हैं कि जल्दी स्वस्थ हो जाएं. लालू जी के पूर्ण स्वस्थ होने पर हम सभी मिलकर 2024 के चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे. आज हम लोग किसी भी तरह की पॉलिटिकल बात करने नहीं पहुंचे थे. सिर्फ स्वास्थ्य लाभ देखने के लिए आए थे.
"लालू जी हमारे अभिभावक समान हैं. उनसे मिलने के लिए हमें कोई रोक-टोक नहीं है. हमें लालू जी से मुलाकात करने के लिए कोई एप्वाइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. मैं लालू जी के अखाड़े का पुराना प्रोडक्ट हूं" -अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
बीजेपी को उखाड़ फेंकने की बात दोहराई: बीजेपी पर तंज कसते हुए विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बीजेपी वाले तो ऐसे ही बोलते रहते हैं. देश की जनता जानती है कि 2024 में क्या होने वाला है. 2024 में बीजेपी को देश की जनता उखाड़ फेंकेगी. जनता ही विधायक या सांसद बनाती है और बीजेपी इस बार के चुनाव में कोई भी सीट नहीं जीतने जा रही है. बाबा बागेश्वर पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि यहां बिहार में बाबाओं की जरूरत नहीं है. यहां लोकतंत्र बचाना है, देश बचाना है, युवाओं को रोजगार देना है, महंगाई काबू में करना है. वह बात कीजिए जो देश में समस्या है. बाबा वगैरह कोई समस्या नहीं हैं.
"सिंगापुर से इलाज करवा कर आने के बाद लालू जी से पहली बार मुलाकात करने हम लोग पहुंचे हैं. अब उनका स्वास्थ्य पहले से बहुत बेहतर है और सुबह शाम वाक भी करने लगे हैं. भगवान से मनाते हैं कि जल्दी स्वस्थ हो जाएं. लालू जी के पूर्ण स्वस्थ होने पर हम सभी मिलकर 2024 के चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे"-अजीत शर्मा,विधायक दल नेता