पटना:सोनिया गांधी के फरमान के बाद बिहार दौरे पर आए प्रदेश के नए प्रभारी भक्त चरणदासने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस का आलाकमान बिहार की वास्तविकता से भलीभांति अवगत है. जब तक राज्य के गांव तक पार्टी को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक बेहतर परिणाम नहीं दिखेंगे.
कृषि कानून का किया विरोध
भक्त चरणदास ने कहा कि वर्तमान भारत में केंद्र सरकार द्वारा कई समस्याएं उत्पन्न कर दी गई हैं. जिससे देशवासियों को काफी नुकसान होगा. खासतौर से देश में रहने वाले तकरीबन 60 करोड़ किसानों को जिस तरह से नए कृषि कानून के द्वारा बंधक बनाने की कोशिश की जा रही है, वह घोर निंदनीय है.
''26 जनवरी को बिहार में भी कांग्रेस के द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. हमें पिछली सभी बातों को भूलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए हर एक कार्यकर्ताओं की सकारात्मक बातों पर विचार करना होगा. जल्दी ही राज्य में संगठन का विस्तार भी किया जाएगा''-भक्त चरणदास, प्रभारी, बिहार कांग्रेस