पटना:बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बिहार की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोरों शोरों से लगी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पटना में बुधवार को लगातार बैठकें होगी. इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. वहीं, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित सभी नेतागण इस दौरान मौजूद रहे.
कांग्रेस ने शुरू की चुनावी तैयारी, प्रदेश कार्यालय में लगातार हो रही है मीटिंग - बिहार विधानसभा चुनाव
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी चाहते हैं कि उनकी पार्टी अधिक सीटों पर लड़े हम भी यही चाहते हैं. 2015 के चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष सीटें अधिक है, तो हमें भी अधिक सीटें मिलेंगी.
'अब तक बन जानी चाहिए थी कोऑर्डिनेशन कमेटी'
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से चुनाव प्रचार किस तरीके से होगा. चुनाव में किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार सही रहेंगा. इस पर चर्चा की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी अब तक बन जानी चाहिए थी, लेकिन पता नहीं इससे किसी को क्यों आपत्ति हो रही है. कोऑर्डिनेशन कमेटी बन जाएगी, तो किसी प्रकार की समस्या किसी पार्टी को नहीं होगी.
'अधिक सीटें मिलेंगी हमें'
कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने बताया कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तो आला अधिकारी तय करेंगे, लेकिन पार्टी सभी सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है. वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी चाहते हैं कि उनकी पार्टी अधिक सीटों पर लड़े हम भी यही चाहते हैं. 2015 के चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष सीटें अधिक है, तो हमें भी अधिक सीटें मिलेंगी.