बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर ली चुटकी, पटना में लगाया पोस्टर - poster war

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था कि रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है. अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है. इसी ट्वीट के बाद राहुल गांधी ने इसे रिट्वीट किया और असत्याग्रही लिखा था. वहीं, फिर उस ट्वीट को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने रिट्वीट किया और लिखा #असत्याग्रही.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Jul 12, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 6:02 PM IST

पटना:बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर-नवम्बर महीने में विधानसभा चुनाव होना है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बिहार में चुनावी सर गर्मी भी बढ़ रही है. आरजेडी और कांग्रेस पार्टी पोस्टर के जरिए एनडीए पर निशाना साधते दिख रहे हैं. वहीं, जेडीयू और बीजेपी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर जनता से जुड़ रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर
राजधानी पटना के कई चौक-चौराहों पर कांग्रेस की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है. उस पोस्टर में असत्याग्रही लिखा गया है. वहीं, उस पोस्टर में मानसून ऑफर के जरिए लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा बनाए एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का नाम बताएं और पाएं 20 करोड़ इनाम. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था कि आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है. जिसके बाद कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए यह पोस्टर जारी किया है.

ट्वीट पर रिट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था कि रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है. अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है. इसी ट्वीट के बाद राहुल गांधी ने इसे रिट्वीट किया और असत्याग्रही लिखा था.

वहीं, फिर उस ट्वीट को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने रिट्वीट किया और लिखा प्रधानमंत्री जी जानबूझकर झूठ बोलते हैं या फिर उन्हें जानकारी ही नहीं होती. उसके बाद कांग्रेस ने पटना में कई चौक-चौराहों पर पोस्टर जारी कर दिया और मोदी सरकार पर निशाना साधा.

Last Updated : Jul 12, 2020, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details