पटना:बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर-नवम्बर महीने में विधानसभा चुनाव होना है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बिहार में चुनावी सर गर्मी भी बढ़ रही है. आरजेडी और कांग्रेस पार्टी पोस्टर के जरिए एनडीए पर निशाना साधते दिख रहे हैं. वहीं, जेडीयू और बीजेपी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर जनता से जुड़ रहे हैं.
कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर
राजधानी पटना के कई चौक-चौराहों पर कांग्रेस की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है. उस पोस्टर में असत्याग्रही लिखा गया है. वहीं, उस पोस्टर में मानसून ऑफर के जरिए लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा बनाए एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का नाम बताएं और पाएं 20 करोड़ इनाम. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था कि आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है. जिसके बाद कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए यह पोस्टर जारी किया है.