पटनाःकन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के कांग्रेस (Congress Party) में शामिल होने के बाद बिहार में अभी तक सियासी बयानबाजी जारी है. शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) के 'बोरो प्लेयर' वाले बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अशोक चौधरी को पहले अपने नेता से पूछना चाहिए कि जय प्रकाश नारायण और लोहिया कांग्रेस से ही जनता पार्टी में गए थे. उसके बाद देश की राजनीति बदल गई थी.
यह भी पढ़ें- कौन है कन्हैया? RJD के इस सवाल का यूं दिया जवाब... आप भी सुन लीजिए
अशोक चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस से बड़े नेता अलग हो रहे हैं और कन्हैया जैसे लोगों को कांग्रेस शामिल करवाकर पार्टी को खत्म कर रही है. इससे कांग्रेस को कुछ फायदा नहीं होगा. कांग्रेस अपने पुराने नेताओं के साथ क्या सलूक कर रही है, वो सब देख रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने पलटवार किया है.
'अशोक चौधरी को पहले अपने नेता से पूछना चाहिए कि जय प्रकाश नारायण और लोहिया कांग्रेस से ही जनता पार्टी में गए थे. उसके बाद देश की राजनीति कैसे बदली थी. उन्हें कुछ ज्ञान नहीं है. यही कारण है कि कन्हैया कुमार को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कन्हैया कुमार के सामने अशोक चौधरी एक मिनट सवाल-जवाब नहीं कर सकते हैं, और कन्हैया कुमार को लेकर वो इस तरह का बयान देते हैं, ये बहुत बड़ी विडम्बना है.'-असित नाथ तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता
उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार के कांग्रेस में आने के बाद बिहार के सत्तापक्ष के लोगों में घबराहट हो रही है. जदयू के नेता में ज्यादा छटपटाहट है. क्योंकि उन्हें लग रहा है कि बिहार की सरकार का जल्द ही कन्हैया बखिया उघारेंगे. जनता के सामने पोल खोल कर रख देंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस कन्हैया के आने से मजबूत हुई है. मजबूत विपक्ष की भूमिका कांग्रेस निभाएगी और वर्तमान सरकार के जनविरोधी नीति को उजागर करेगी. सत्तापक्ष के लोग कुछ भी कर ले, अब उनकी क्लास लगनी तय है.
ये भी पढ़ें-'लेफ्ट' से 'सेंटर' में क्यों आए कन्हैया कुमार? सुन लीजिए जवाब