पटना: बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान होना है. चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही महागठबंधन खास तौर पर कांग्रेस प्रतिदिन एनडीए सरकार की खामियों को उजागर करने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में आज कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत व पवन खेड़ा ने एक प्रेस वार्ता की.
बिहार में चुनाव प्रचार चल रहा है और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चेहरे को देखकर अब ऐसा लगता है कि वह थक चुके हैं और जनता भी इस बात को समझ चुकी है. 10 तारीख को उन्हें जनता रिटायर करेगी और उनकी विदाई करेगी. एनडीए के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए वह अब लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं और व्यक्तिगत तौर पर टिप्पणियां कर रहे हैं. जिससे साफ जाहिर होता है कि वह काफी चिंतित और परेशान हैं. 10 तारीख आने में अब अधिक समय नहीं है 10 तारीख को उनके तोते उड़ने वाले हैं: सुप्रिया श्रीनेत, कांग्रेस प्रवक्ता