बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोलीं रंजीता रंजन, 'अजय मिश्रा को बर्खास्त कर उनके बेटे को किया जाए गिरफ्तार' - अजय मिश्रा टेनी को करें बर्खास्त

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन ने कहा कि अजय मिश्रा अमित शाह से मिले हैं. इसका क्या मतलब? क्या अमित शाह जिसको चाहेंगे उसको ही सजा मिलेगी, जिसको नहीं चाहेंगे उसे नहीं मिलेगी? पढ़ें पूरी खबर...

Ranjeeta Ranjan
रंजीता रंजन

By

Published : Oct 6, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:28 PM IST

नई दिल्ली/पटना:कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन (Ranjita Ranjan) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) पर कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को बर्खास्त किया जाए. उनके बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को गिरफ्तार किया जाए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बर्खास्त किया जाए. हम लोगों की यह मांग है.

यह भी पढ़ें-सीतापुर से राहुल गांधी, प्रियंका के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

रंजीता रंजन ने कहा, 'अजय मिश्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले हैं. इसका क्या मतलब? क्या अमित शाह जिसको चाहेंगे उसको ही सजा मिलेगी? वह जिसको नहीं चाहेंगे उसको सजा नहीं मिलेगी. क्या कानून नाम की कोई चीज देश में नहीं है? जो बीजेपी के साथ है वह दूध का धुला है क्या? जो लोग बीजेपी के साथ नहीं रहते हैं उनपर तो कार्रवाई हो जाती है.'

देखें वीडियो

"लखीमपुर जाकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेता पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे, लेकिन प्रियंका सहित कई नेताओं को कई दिनों से गिरफ्तार कर रखा गया था. इस मुद्दे को कांग्रेस ने जोर-शोर से देश भर में उठाया तब जाकर राहुल, प्रियंका सहित कुछ और नेताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने दिया जा रहा है. लखीमपुर खीरी हिंसा पर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्यों खामोश हैं? उनको सफाई देनी चाहिए."- रंजीता रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

बता दें कि लखीमपुर खीरी में रविवार को हिंसा भड़की थी. किसान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई. इसके बाद हुई हिंसा में चार और लोगों की मौत हुई थी. पूरे देश में घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस सहित अन्य दलों और किसान संगठनों के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-'RJD को छोड़े कांग्रेस तो करूंगा गठबंधन, पार्टी का विलय नहीं, नीतीश भी आएं साथ'

Last Updated : Oct 6, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details