बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश ने बिहार के आकाश, वायु और जल को किया प्रदूषित, ऐसी सरकार को चलता करने का वक्त आ गया है- कांग्रेस

बिहार में दो चरणों का मतदान होना बाकी है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं और एक दूसरे राजनीतिक दलों पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को पटना के एजीपीओ स्थित नगर निगम के डंपिंग यार्ड में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया.

By

Published : Nov 1, 2020, 8:13 PM IST

पटना
पटना


पटना:बिहार में चुनाव प्रचार चरम पर है. तमाम पार्टियां रैली और मीडिया को संबोधित कर विरोधियों पर निशाना लगा रही है. इसी के तहत कांग्रेस प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने जेडीयू-बीजेपी पर जमकर वार किया.सुरजेवाला पटना के एजीपीओ स्थित नगर निगम के डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर के बीच प्रेस कांफ्रेंस किया. और बिहार सरकार पर निशाना साधा. जल, वायु और जमीन के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा.

पटना

'मोदी और नीतीश बतायें कि क्या कारण है कि उन्होने बिहार के पानी को इतना दूषित कर दिया, उसमें जहर फैला दिया. यह वह सरकार है जिसने ना आकाश को छोड़ा क्योंकि पटना तीसरा सबसे वायु प्रदूषित शहर बन गया है. इन्होने ना जमीन को छोड़ा, उसे कूड़े के ढेर में बदल दिया. और इन्होने ना भू जल को छोड़ा. उसमें फ्लोराइड, आर्सेनिक और यूरेनियम मिला दिया. ऐसी सरकार को चलता करने का वक्त आ गया है.'- रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने नीतीश पर बोला हमला

'कूड़े के ढेर में शहर'
2019 में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिहार के कूड़े कचरे की स्थिति पर चिंतित होकर कहा था कि बिहार में कूड़ा कचरा को लेकर इमरजेंसी जैसी हालत है. कांग्रेस ने कहा किे इसके बावजूद भी सरकार ने कुछ नहीं किया. सरकार पर निशाना साधने के लिए सुरजेवाला कचरे के ढेर पर खड़े होकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.उन्होने कहा आज हम इस ग्राउंड में खड़े होकर पटना की और बिहार की दुर्दशा से आपको रुबरु करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details