बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन को लेकर नहीं हैं सीरियस, कोरोना काल में भी कर रहे राजनीति' - पीएम मोदी पर राजेश राठौड़

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि वैक्सीनेश को लेकर प्रधानमंत्री सीरियस नहीं हैं. सिर्फ जनता को अपने भाषण से इधर-उधर की बातों को बताते हैं.

congress spokesperson rajesh rathod
congress spokesperson rajesh rathod

By

Published : Apr 29, 2021, 8:29 PM IST

पटना: पूरे देश में 18 साल से 45 साल के उम्र के लोगों को एक मई से कोरोना का टीका लगना है. इसको लेकर रेजिस्ट्रेशन भी जारी है. लेकिन अब कई राज्यों ने एक मई से वैक्सीनेशन नहीं शुरू कर पाने की बात कही है. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें: IGIMS के बाद मेदांता भी होगा कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल: मंगल पांडेय

"प्रधानमंत्री ऐसे अभियान को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री से पहले सामंजस्य नहीं बैठा पाए. जिसका परिणाम सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री का भाषण इस कोरोना के समय में भी राजनीतिक है. ऐसे हालात में जिस तरह भारत में टीके को लेकर राजनीति हो रही है, वो ठीक नहीं है. वैक्सीन बनाने वाले कंपनी भी अब वैक्सीन को समय से नहीं देने की बात कर रही है. इससे स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री ऐसे कार्यों को लेकर सीरियस नहीं हैं और सिर्फ जनता को अपने भाषण से इधर-उधर की बातों को बताते हैं"-राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पटना:हार्डिंग रोड में 70 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर, खास लोगों का होगा इलाज

कोरोना को लेकर राजनीति
राजेश राठौड़ ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जो बातें सामने आ रही है, उससे साफ है कि प्रधानमंत्री ने इसको लेकर कोई योजना नहीं बनायी. जो साफ दिख रहा है. जिस तरह की राजनीति आज वो कोरोना को लेकर कर रहे हैं, उससे उनकी मंशा साफ है कि जनता उनके लिए कुछ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details