पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद बिहार में सियासत जारी है. आज कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने इस हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.
"रूपेश सिंहकी हत्या के 10 दिन से ज्यादा हो गये हैं. अभी तक बिहार पुलिस बयान बदल-बदल कर बात कर रही है. कभी एयरपोर्ट पार्किंग विवाद बता रही है तो, कभी विभागीय ठेका की बात कर रही है. पुलिस अभी तक अपराधियों को खोजने में विफल साबित हुई है. स्थानीय पुलिस प्रशासन बड़ी मछलियों को बचाने के चक्कर में है. कहीं ना कहीं इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाये"-राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा है कि हमारी सरकार अपराधियों को किसी भी हालत में बख्सने वाली नहीं है और बिहार पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही रूपेश सिंह के हत्यारे गिरफ्तार होंगे.
जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ये भी पढ़ें:चिराग केन्द्र में बनेंगे मंत्री? JDU का जवाब- संगत के अनुरूप परिणाम
"कांग्रेस के नेता लागातर जनता को बरगलाने की कोशिश करते हैं. इस हत्या को लेकर राज्य सरकार खुद काम कर रही है. किसी अन्य जांच की जरूरत अगर होगी तो वो सरकार करेगी. हमें कांग्रेस के सलाह की जरूरत नहीं है. एनडीए गठबंधन की सरकार बिहार में लागातर सुशासन के साथ सत्ता चला रही है. विपक्ष के बरगलाने से कुछ फायदा नहीं होने वाला है"- अजफर शम्सी, बीजेपी प्रवक्ता