पटना:भारत में पीएफआई पर 5 सालों के लिए प्रतिबंध (PFI Ban in India) लगाने के फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है. बिहार कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी (Congress spokesperson Asit Nath Tiwari) ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का हम समर्थन करते हैं. हम लोग मानते हैं कि संदिग्ध गतिविधि रखने वाले जो भी संस्था हो या लोग हैं, उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं पर भी केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए, जो आजकर देश में संदिग्ध गतिविधि कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PFI पर बैन का पारस की पार्टी RLJP ने किया स्वागत, कहा- राज्य सरकार भी लें कड़े फैसले
"सरदार पटेल जब गृह मंत्री थे, उस समय आरएसएस जैसी संस्था पर प्रतिबंध लगाया गया था. और अब अमित शाह गृह मंत्री हैंं, तब उन्होंने पीएफआई संगठन पर प्रतिबंध लगाया है. हम इसका समर्थन करते हैं. हम मानते हैं कि संदिग्ध गतिविधि रखने वाली कोई भी संस्था हो, कोई भी लोग हैं उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए. पीएफआई को लेकर जो खबरें आ रही है, उसमें उनकी गतिविधि संदिग्ध दिख रही है. यही कारण है कि सरकार ने प्रतिबंध लगाया है लेकिन और अन्य संस्थाओं पर भी केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए, जो संदिग्ध गतिविधि आजकल देश में कर रहे हैं"- असित नाथ तिवारी, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस