कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी पटना:आरजेडी के राष्ट्रीय सचिव और पिपरा के पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद यादव के ब्राह्मणों पर विवादित बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी(Asit Nath Tiwari Statement on Brahmins)ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरजेडी नेता यदुवंश प्रसाद यादव के ब्राह्मण रूस और अन्य देशों से आए थे, वाले बयान पर तीखा प्रहार किया है. इस बयान पर अभी बिहार की राजनीति में फिर से विरोध के स्वर निकलने लगे हैं. आरजेडी के सहयोगी जेडीयू की तरफ से इस बयान पर पहले ही कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी. अब कांग्रेस ने भी आरजेडी के राष्ट्रीय सचिव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: 'ब्राह्मणों पर घटिया बयान देने वाले नेता पर कार्रवाई करे RJD', JDU प्रवक्ता की मांग
असीत का आरजेडी नेता पर वार: कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि हम अपने सहयोगी दल आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध करेंगे कि इस तरह के बयानबाजी पर रोक लगाएं. इससे समाज में विभाजन बढ़ता है. सभी दलों में इस तरह के नेता है, जो बयानबाजी करते रहते हैं. उन्हें हम अपनी तरफ से रामधारी सिंह दिनकर के लिखी पुस्तक "संस्कृति के चार अध्याय" उपहार में देना चाहेंगे. जिसे पढ़कर वे लोग कम से कम पढ़े-लिखे की तरह बात तो कर सकेंगे. वे लोग उस पुस्तक को पढ़ने के बाद कम से कम कुछ जानकारी के साथ बोल सकेंगे. इस तरह के बयान भी देने से बचेंगे.
पहले भी हो चुका है विवाद: आपको बता दें कि इससे पहले भी आरजेडी के नेताओं ने हिंदू धर्म और धार्मिक ग्रंथों को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं. जिसकी पूरे देश में निंदा हुई है. ऐसे बयानों पर जेडीयू नेताओं और कांग्रेस की तरफ से भी आपत्ति दर्ज की जाती रही है. चाहे वह रामचरितमानस को लेकर खुद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान हो या किसी अन्य आरजेडी नेताओं का. इन बयानों से नेता के साथ ही पार्टी की भी किरकिरी होती है.
"जो भी नेता इस तरह की बयानबाजी करते हैं. उन्हें हम रामधारी सिंह दिनकर की किताब संस्कृति के चार अध्याय देना चाहेंगे, जिससे कि उन लोगों को बोलने की समझ आ सके"-असित नाथ तिवारी, प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी