बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU सम्मेलन पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- बिहार की राजनीति में कमजोर हो चुके हैं नीतीश कुमार

जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस विधायक अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश की इस रैली से जनता के सामने यह आ चुका है कि वे बिहार की राजनीति में कमजोर होते जा रहे हैं

JDU कार्यकर्ता सम्मेलन पर कांग्रेस ने ली चुटकी
JDU कार्यकर्ता सम्मेलन पर कांग्रेस ने ली चुटकी

By

Published : Mar 2, 2020, 9:02 PM IST

पटना: राजधानी के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को कांग्रेस ने फेल करार दिया है. कांग्रेस विधायक अवधेश प्रसाद सिंह ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को नकार दिया है, ये तो सबको पता है. लेकिन अब जेडीयू कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें नकार दिया है.

'राजनीति में कमजोर हो रहे सीएम'
कांग्रेस नेता ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल के दिनों में नीतीश कुमार का जनाधार कम हुआ है. उन्होंने कहा कि जब से वे माहाठबंधन को छोड़कर फिर से भाजपा से हाथ मिलाया, तब से नीतीश कुमार बिहार के राजनीति में कमजोर होते जा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'भाजपा के सामने किया सरेंडर'
कांग्रेस विधायक ने कहा कि रैली में जेडीयू में कितने कार्यकर्ता बचे हुए हैं यह जनता के सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि सीएम ने जब से भाजपा के सामने सरेंडर किया, तब से उनकी लोकप्रियता लगातार घट रही है. अवधेश प्रसाद सिंह ने जेडीयू की कार्यकर्ता सम्मेलन को सुपर फ्लॉप बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब भी 200 से ज्यादा सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं. जो उनके घमंड को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details