पटनाःउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए किसानों के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है. देशभर में कांग्रेस (Congress Protest) के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मौन व्रत रखा है. बिहार कांग्रेस के नेताओं ने भी सोमवार को सड़क पर उतरकर मौन व्रत धारण कर विरोध जताया.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा: संयुक्त किसान मोर्चा की 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' की चेतावनी
कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी हिंसा प्रकरण में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल हटाने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अपने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इकाई के प्रमुखों से सोमवार को तीन घंटे का मौन रखने का आह्वान किया है.
इस कड़ी में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, विधान पार्षद समीर कुमार सिंह, विधानमण्डल दल के नेता अजीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने मौन व्रत रखा. इनका मौन व्रत सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा. इन तीनों घंटों तक मौन व्रत के दौरान ये नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. चूंकि मौन का मतबल ही चुप रहना होता है. पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.