पटना:मुंगेर मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि जो देश में 73 वर्षों में नहीं हुआ वह एनडीए सरकार के शासनकाल में हुआ है. शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवाया गया.
मुंगेर मामला: कांग्रेस ने NDA सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- जो 73 साल में नहीं हुआ वह अब हो गया - रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार में दुर्गा पूजा करना भी अपराध बन गया है. जिस बेरहमी से दुर्गा भक्तों को दौड़ा-दौड़ा कर जानवरों की तरह पीटा गया. पुलिस ने निहत्थे लोगों को मारा और सैकड़ों गोलियां चलाई. वह बेहद ही निंदनीय है.
'दुर्गा पूजा करना भी बन गया है अपराध'
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की सरकार में दुर्गा पूजा करना भी अपराध बन गया है. जिस बेरहमी से दुर्गा भक्तों को दौड़ा-दौड़ा कर जानवरों की तरह पीटा गया. पुलिस ने निहत्थे लोगों को मारा और सैकड़ों गोलियां चलाई. वह बेहद ही निंदनीय है. बीजेपी-जेडीयू की सरकार को अब 1 मिनट भी सरकार में रहने का हक नहीं है.
'मामले की हो जांच'
आगे सुरजेवाला ने कहा कि इस पूरे मामले के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी जिम्मेदार हैं. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी किसी ने कुछ नहीं कहा हम उनसे सवाल करते हैं कि क्या पूजा करना पाप है? क्या मूर्ति विसर्जन करना अपराध है? देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर सामने आकर जवाब देना चाहिए. जिस तरीके से बेरहमी से लोगों को बर्बरता पूर्ण पीटा गया. दर्जनों लोग घायल हुए हम मांग करते हैं कि इस मामले की जांच हो और तत्काल वहां के कलेक्टर, एसपी व पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए. उन पर कार्रवाई की जाए.