पटना: केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बाहरी हिस्से में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में राजधानी पटना में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसानों ने 'राजभवन मार्च' निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सरकार पर तंज कसा है.
राजभवन मार्च के दौरान किसानों पर लाठी चार्ज करना ठीक नहीं, नए कृषि कानून को लेना होगा वापस: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने केंद्र और राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजभवन मार्च के दौरान किसानों पर लाठी चार्ज करना ठीक नहीं है. एक-एक लाठी का जवाब बिहार के किसान देंगे.
उन्होंने कहा कि लाठी पुलिस नहीं, बीजेपी और जेडीयू के लोग चलवा रहे हैं. बीजेपी और नीतीश कुमार कॉरपोरेट घराने के ठेकेदार बन बैठे हैं और जो कृषि बिल लाया गया है. उसका विरोध करने वाले किसानों पर सरकार दमनकारी रवैया अपना रही है, जो कि गलत है.
'नया कृषि कानून पूरी तरह से अंबानी-अडानी को फायदा दिलवाने के लिए लाया गया है. हमारी पार्टी लागातर इसका विरोध कर रही है और आज जब किसान राज्यपाल से अपनी मांग को लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे, तो जानबूझकर वर्तमान सरकार ने किसानों पर लाठियां चलवाई है. एक-एक लाठी का जवाब बिहार के किसान देंगे'. राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता