बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कहा- खोखले हैं सरकारी दावे, भूखे तड़प रहे हैं बाढ़ पीड़ित, नहीं मिल रही मदद

हृदय कुमार वर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा बिहार के दो दिवसीय दौरे के बाद पटना लौटे हैं. उन्होंने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि कहीं भी सरकार बाढ़ पीड़ितों को मदद करती नजर नहीं आ रही है.

हृदय कुमार वर्मा

By

Published : Jul 18, 2019, 7:58 PM IST

पटना:लगभग आधा बिहार इन दिनों बाढ़ की चपेट में है. जिससे निजात दिलाने में सरकार फेल होती दिख रही है. इसको लेकर विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता हृदय कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि दरभंगा और मधुबनी जिले में बाढ़ राहत सामग्री पीड़ितों तक नहीं पहुंच रही है.

सीएम पर किया कटाक्ष
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण दिन-प्रतिदिन बाढ़ पीड़ितों की हालत बदतर होती चली जा रही है. सरकार के दावे जमीनी स्तर पर खोखले हैं. सीएम सिर्फ विधानसभा में लंबे-चौड़े भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हफ्तों बाद भी हजारों बाढ़ पीड़ित ऊंचे तटबंध पर खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. जिससे साफ है कि सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है, लोग भूखे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता का बयान

'मदद करती नहीं दिख रही सरकार'
हृदय कुमार वर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा बिहार के दो दिवसीय दौरे के बाद पटना लौटे हैं. उन्होंने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि कहीं भी सरकार बाढ़ पीड़ितों को मदद करती नजर नहीं आ रही है.

विपक्ष ने सदन में भी उठाया मुद्दा
बता दें कि बिहार विधानसभा में कांग्रेस के नेता लगातार बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार सिर्फ सदन में बोलती है. जबकि, धरातल पर कोई काम नहीं होता है. उन्होंने मांग की है कि स्थानीय प्रशासन को जागरूक कर उन्हें आदेश दिया जाए कि बाढ़ पीड़ितों के लिए जो राहत सामग्री की व्यवस्था करनी चाहिए, वह फौरन हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details