पटना: लाख प्रयास के बावजूद बिहार में विधि व्यवस्था पर काबू पाने में पुलिस प्रशासन और सरकार नाकामयाब साबित हुई है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में पुलिस अभिरक्षा में जेडीयू कार्यकर्ता की मौत पर बवाल खड़ा हो गया है. ये मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा. विपक्ष ने इस मामले को सदन में जोर-शोर से उठाया.
'विधि व्यवस्था पर काबू पाने में सरकार फेल'
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि विधि व्यवस्था पर काबू पाने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. नालंदा में जिस तरीके से जेडीयू कार्यकर्ता की मौत हुई है, वह चिंताजनक है. वहां के एसपी को तत्काल हटा देना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि जो भी दोषी पुलिसकर्मी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.