बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को विधानसभा चुनाव में नहीं मिलेगी टिकट: कांग्रेस - Supreme court

सुप्रीम कोर्ट ने सभी दलों से सवाल किया था कि आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को टिकट क्यों दी जा रही है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का आपराधिक ब्यौरा वेबसाइट पर डालें.

patna
patna

By

Published : Feb 14, 2020, 5:12 PM IST

पटना:आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारेगी. इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक राम ने देते हुए बताया कि कांग्रेस में हमेशा से साफ छवि के लोगों को टिकट दी गई है. कांग्रेस देश की एकमात्र पार्टी है जहां आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग नहीं हैं.

उम्मीदवार नहीं करते हैं नियमों का पालन
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक राम ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और चुनावों के गाइडलाइन के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को अपने खिलाफ किसी भी मुकदमे की जानकारी सार्वजनिक करने की प्रक्रिया पहले से ही है. लेकिन उम्मीदवारों की तरफ से इस नियम का पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'अनंत सिंह की पत्नी की नहीं है आपराधिक पृष्ठभूमि'
लोकसभा चुनाव में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी को टिकट दिए जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि अनंत सिंह न ही पूर्व में कांग्रेस के सदस्य थे और न अभी के समय में कांग्रेस के सदस्य हैं. हालांकि कांग्रेस ने अनंत सिंह को नहीं बल्कि उनकी पत्नी को टिकट दिया था और उनकी कोई भी आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है.

कांग्रेस नेता अशोक राम ने कहा है कि चुनाव में टिकट देने के समय कई तरह के समीकरण को देखना पड़ता है. कई बार सहयोगी दलों की भी रजामंदी और नापसंद को देखते हुए निर्णय लेना पड़ता है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सभी दलों से सवाल किया था कि आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को टिकट क्यों दी जा रही है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों का आपराधिक ब्यौरा वेबसाइट पर डालें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details