पटनाःबिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में राजद और कांग्रेस के बीच महागठबंधन उम्मीदवार को लेकर विवाद चरम पर है. इन सबके बीच दोनों दल इस कोशिश में लगे हैं कि अगर दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे (Congress RJD Alliance in Bihar MLC Elections ) तो नतीजे बेहतर होंगे. यही कारण है कि अब राजद समर्थित उम्मीदवार को कांग्रेस के नाम पर चुनाव लड़ाने की चर्चा भी अंदरखाने में चल रही है. लालू यादव दिल्ली में कह चुके हैं कि बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी अकेले लड़ेगी. लेकिन कांग्रेस अभी भी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के लिए जद्दोजहद करने की कोशिश करती दिख रही है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस को अब भी उम्मीद.. RJD के साथ लड़ेंगे MLC का चुनाव, कहा- ऐसा नहीं हुआ तो दोनों को होगा नुकसान
अब तक के हालात तो यही बता रहे हैं कि महागठबंधन में सिर्फ वामदल और राजद ही एक साथ हैं, जबकि कांग्रेस एक बार फिर अलग चुनाव लड़ने को तैयार है. लेकिन कहीं ना कहीं कांग्रेस और राजद दोनों यह चाहते हैं कि महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़े. हालांकि, कांग्रेस के पास कार्यकर्ता, जनसमर्थन और अच्छे उम्मीदवार का संकट बरकरार है. इस कारण से राजद इस बात पर जोर दे रहा है कि उनकी पार्टी समर्थित उम्मीदवार महागठबंधन प्रत्याशी बने.
हालांकि न तो कांग्रेस नेता और ना ही राजद का कोई नेता इस बात पर खुलकर बोलने को तैयार हैं. दोनों दल यह दावा कर रहे हैं कि दोनों के प्रत्याशी अलग-अलग तैयार हैं. राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले उपचुनाव में जिस तरह से अपना उम्मीदवार उतारकर कहीं न कहीं राजद की अनदेखी की उससे काफी परेशानी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- Bihar MLC Election: बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी, अपनों ने ही बढ़ाई चुनौती
ऐसे में अब राजद सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार है. 19 सीटों पर तो अनौपचारिक रूप से उम्मीदवार भी तय हो चुके हैं. फिलहाल नालंदा, नवादा, समस्तीपुर और पूर्णिया सीट के लिए उम्मीदवार तय नहीं हुआ है. ईटीवी को मिली जानकारी के अनुसार राजद समर्थित उम्मीदवार को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने पर अंदर ही अंदर बात चल रही है.