पटना: बिहार में पोस्टर वार जारी है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों पर पोस्टर लगाया. इस पोस्टर में राहुल गांधी को अवतार के रूप में दिखाया गया है.
राहुल गांधी को आरक्षण का रक्षक बताते हुए पोस्टर में फिल्मी हीरो की तरह दिखाया गया है. पोस्टर में राहुल गांधी कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे. यह पहली बार है जब आरक्षण जैसे मुद्दे पर कांग्रेस खुलकर समर्थन कर रही है.
पोस्टर वार में शामिल हुई कांग्रेस
आपको बता दें 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले से ही कांग्रेस बिहार में पोस्टर वार की राजनीति शुरू की थी. बाद के दिनों में बीजेपी, जेडीयू और आरोजेडी भी इस पोस्टर वार में शामिल हो गई.
कांग्रेस की ओर जारी किया गया पोस्टर बिहार में जारी है पोस्टर वार
जेडीयू और आरजेडी में जमकर पोस्टर वार चल रहा है. आए दिए एक-दूसरे पर आरप लगाकर पोस्टर लगाया जाता है. इसमें कांग्रेस ने भी इंट्री पहले ही की थी. अब उसने एक और पोस्टर जारी कर बिहार राजनीति में एक नया अध्याय शुरू किया है. देखना यह होगा कि इस पोस्टर के बाद कौन सी पार्टी अपना पोस्टर लगाती है.
लगता है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा वैसे पोस्टर वार और परवान चढ़ेगा. लेकिन सबसे बड़ी बात यह होगी कि इन पोस्टरों से राजनीतिक दल जनता के बीच अपना संदेश पहुंचाने में कितना कामयाब होंगे यह तो वक्त ही बताएगा.