पटनाः बिहार में पोस्टर वार कीराजनीति अक्सर हुई है.एक बार फिरराजधानी पटना में राजनीतिक पार्टियों के बीच पोस्टर वार शुरू हो चुका है. कांग्रेस पार्टी (Congress Release Poster On Modi Government) ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें मोदी सरकार के अच्छे दिन पर प्रहार किया गया है. ये पोस्टर कांग्रेस नेता राजेश कुमार मिश्रा (Congress Leader Rajesh Kumar Mishra) ने लगवाया है. जिसमें ये दिखाने की केशिश की गई है कि सरकार जिसे अच्छे दिन कहती है, उसी अच्छे दिन में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
ये भी पढ़ेंःबिहार में ब्रह्मर्षि वोट बैंक को लेकर सियासी संग्राम, RJD कार्यालय के बाहर लगाए गये पोस्टर
वर्तमान सरकार के अच्छे दिन पर तंज: इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने दिखाने की कोशिश की है कि मनमोहन सिंह के सरकार के समय में महंगाई क्या थी और आज महंगाई कितनी हो गई है. बेरोजगारी, महंगाई से लेकर डीजल पेट्रोल के मूल्य को अलग-अलग दिखाया गया है. साथी कांग्रेस ने इस पोस्टर के जरिए वर्तमान सरकार के अच्छे दिन पर तंज कसा है. पोस्टर में साफ साफ लिखा गया है कि अच्छे दिन के सपने दिखाने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार ने जनता का बुरा हाल कर दिया है.
'आम जनता पूरी तरह से त्रस्त': कांग्रेस नेता राजेश कुमार मिश्रा ने इस पोस्टर को राजधानी पटना के कई जगहों पर लगवाया है. उनका कहना है कि जो लोग मनमोहन सिंह सरकार को बुरे दिन कहते हैं, वह बताएं कि उनका अच्छा दिन कैसा है. बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई इतनी है कि आम आदमी अपने खाने पीने का सामान भी महंगाई के कारण ठीक ढंग से नहीं खरीद पाता है. महंगाई बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार कुछ नहीं बोल रही है, जबकि आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है.