पटनाःराजधानी पटना में पोस्टर वार की राजनीति का ट्रेंड इन दिनों जोरों पर है. जेडीयू और आरजेडी पहले से ही मैदान में है. अब कांग्रेस ने भी एंट्री मारी है. कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उसने राम मंदिर और चीन तनाव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
भगवान के सहारे बीजेपी पर निशाना
पोस्टर में सबसे उपर भगवान राम और सीता माता की फोटो बनाई गई और उसके ठीक नीचे हनुमान जी गदा लेकर खड़े हैं. इस चित्र में भगवान का सहारा लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने राम राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर बीजेपी को दोषी ठहराया है.
पोस्टर में दिखाया गया है कि भगवान राम माता सीता से कह रहे हैं कि 'हे सीते रावण हमें जुदा करना चाहता था, लेकिन वह नहीं कर पाया, अयोध्या में राम मंदिर बनने में जो देरी हुई वह ऐसे ही तुच्छ सत्ताधारियों के कारण हुई है, राजीव गांधी ने तो मंदिर कब का बना दिया होता.' जबकि पोस्टर में बने हनुमान जी दुष्टों की लंका में आग लगाने की बात कर रहे हैं.