पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के वाहन बिक्री में आई गिरावट को लेकर दिए गए दलील पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में जो मंदी आई है, इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है. देश में जीएसटी और नोटबंदी से गाड़ी की बिक्री कम हो गई है.
'जीएसटी और नोटबंदी से आई मंदी'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सरकार का दस उद्योगपतियों पर ज्यादा ध्यान है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अंबानी, अडानी, मेहुल चोकसी जैसे लोगों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. जिसका आजादी से पहले या बाद में भी भारत के निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने जीएसटी और नोटबंदी का हवाला देकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बगैर प्लानिंग के जीएसटी और नोटबंदी लागू कर दिया, जिससे देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है.