बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिना प्लानिंग के GST और नोटबंदी की वजह से देश झेल रहा है मंदी की मार' - congress reaction on sushil modi

राजेश राठौर ने कहा कांग्रेस पार्टी 16 प्रतिशत जीएसटी लागू करने वाली थी. ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो सके. लेकिन, मोदी सरकार ने इसका विरोध किया और अपने कार्यकाल में 28% पर जीएसटी लागू कर दिया, इससे आज लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

By

Published : Sep 18, 2019, 5:54 PM IST

पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के वाहन बिक्री में आई गिरावट को लेकर दिए गए दलील पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में जो मंदी आई है, इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है. देश में जीएसटी और नोटबंदी से गाड़ी की बिक्री कम हो गई है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

'जीएसटी और नोटबंदी से आई मंदी'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सरकार का दस उद्योगपतियों पर ज्यादा ध्यान है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अंबानी, अडानी, मेहुल चोकसी जैसे लोगों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है. जिसका आजादी से पहले या बाद में भी भारत के निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने जीएसटी और नोटबंदी का हवाला देकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बगैर प्लानिंग के जीएसटी और नोटबंदी लागू कर दिया, जिससे देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है.

'जीएसटी से लोग परेशान'
राजेश राठौर ने कहा कांग्रेस पार्टी 16 प्रतिशत जीएसटी लागू करने वाली थी. ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो सके. लेकिन, मोदी सरकार ने इसका विरोध किया और अपने कार्यकाल में 28% पर जीएसटी लागू कर दिया, इससे आज लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

क्या है मामला?
बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा था कि अभी देश मंदी से गुजर रहा है, वाहन की बिक्री में भारी गिरावट आई है. बहुत जल्द ही इस समस्या से देश बाहर निकल जाएगा. जिसपर कांग्रेस ने पलटवार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details