बिहार

bihar

पंडाल में महिषासुर की जगह महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'जाहिल हैं ऐसे लोग'

By

Published : Oct 3, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 12:57 PM IST

कांग्रेस के प्रवक्ता असितनाथ तिवारी (Congress Leader Asitnath Tiwari) ने पंडाल में महिषासुर की जगह महात्मा गांधी की मूर्ति दिखाने वालों को जाहिल बताया है. उन्होंने कहा कि जाहिलों की एक बहुत बड़ी फौज है, जो गाहे-बगाहे किसी न किसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का काम करते हैं.

मां दुर्गा
मां दुर्गा

पटनाःराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को असुर (Mahatma Gandhi Asura picture controversy) दिखाने वाले तस्वीर को सामने आते ही बिहार में सियासततेज हो गई है. कांग्रेस के प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि ऐसे लोग जाहिल हैं. जाहिल की एक बहुत बड़ी फौज है, जो गाहे-बगाहे किसी न किसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का काम करते हैं. यह वही लोग हैं, जो लोग हमेशा यह मानकर चलते हैं कि नाथूराम उनके भगवान हैं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उनके लिए कुछ नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंःकोलकाता पूजा पंडाल में गांधी को असुर के रूप में दर्शाने से विवाद, मामला दर्ज

'जाहिलों की बहुत बड़ी फौज पूरे देश में है' : असितनाथ तिवारी ने कहा कि ये लोग हमेशा महात्मा गांधी का अपमान करने की फिराक में लगे रहते हैं. इनकी बहुत बड़ी फौज पूरे देश में है. जिस तरह की घटना हुई है जिस तरह की तस्वीर सामने आई है उस पर हम यही कहेंगे कि भगवान जाहीलों को सद्बुद्धि दे. हमने भी माफ किया है, लेकिन जो बार-बार यह करते हैं यह कितना उचित है. उसका जवाब तो जनता देगी, समाज में जहां पर इस तरह के लोग रहते हैं समाज का समर्थन भी उन्हें मिलता है. यह बहुत बड़ी विडंबना भी है.

"राष्ट्रपिता महात्मा गांधी क्या हैं और किस तरह से वह भारत के जन-जन के दिल में बसते हैं, इस बात की बगैर परवाह किए हुए जो लोग राष्ट्रपिता को बार बार अपमान करते हैं. समय आने पर लोग उन्हें सबक जरूर सिखाएंगे, वैसे जो घटना हुई है यह पहली बार नहीं है कई बार इस तरह की घटनाएं देखी और सुनी गईं हैं. इस बार जिस तरह से दुर्गा पूजा के समय में असुर के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दिखाने की कोशिश की गई है, यह सामने है और जनता देख रही है कि राष्ट्रपिता की जयंती के अवसर पर किस तरह से उनका खुलेआम अपमान कथित राष्ट्रवादी लोग कर रहे हैं". असितनाथ तिवारी, प्रवक्ता कांग्रेस

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के खिलाफ शिकायत दर्ज ः आपको बता दें कि कोलकाता में दुर्गा पूजा में 'महिषासुर' की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली एक प्रतिमा दिखाई गई है. जिसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. दक्षिण पश्चिम कोलकाता के रूबी क्रॉसिंग के निकट, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के आयोजकों ने शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस के निर्देशानुसार गांधी की तरह दिखने वाली मूर्ति के रूप में बदलाव कर दिया है. हालांकि अखिल भारतीय हिंदू महासभा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

Last Updated : Oct 3, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details