बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस- RJD में फूट की खबर को कांग्रेस ने बताया गलत, कहा- फैसलों से सहमत है पार्टी - प्रियंका गांधी

कांग्रेस का महागठबंधन की बैठक में शामिल न होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनता जा रहा है. अब इसपर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह मजह अफवाह है. महागठबंधन में कोई मनमुटाव नहीं है.

rajesh rathore

By

Published : May 30, 2019, 10:56 AM IST

पटना: महागठंबधन की समीक्षा बैठक में कांग्रेस के शरीक नहीं होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके बाद से कांग्रेस और आरजेडी के बीच अलगाव की भी खबरें जोर पकड़ रही हैं. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने फूट की बातों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा यह महज एक भ्रम है.

उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा को बैठक के लिए आमंत्रण मिला था. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष का बेहद महत्वपूर्ण पूर्व निर्धारित राजनीतिक कार्यक्रम दरभंगा में था. इस कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो सके. उनके कार्यक्रम का महत्व तेजस्वी भी समझते थे. इसलिए तेजस्वी ने कहा कि हम बाद में बात कर लेंगे. वहीं, बुधवार को हुई बैठक में तेजस्वी यादव, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और संतोष कुमार सुमन मौजूद थे.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का बयान

'राजद-कांग्रेस साथ-साथ'
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन में लिए गए निर्णय पर कांग्रेस पूरी तरह सहमत है. हम में कोई मतभेद नहीं है. हालांकि, इस मामले पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा था कि उनकी बातचीत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से हो रही है.

राहुल से मिलेंगे तेजस्वी
कांग्रेस के चिंतन बैठक में तेजस्वी यादव भी शामिल होने दिल्ली जाएंगे. टूट की बात पर राजद की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि अलगाव की बात करने वाले प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेताओं के बयानों को अहमियत नहीं दी जाएगी. राहुल गांधी की बात को ही महत्व मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details