पटना : गांधी मैदान में होने वाली कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को लेकर पार्टी के विधायकअपने आवास पर कार्यकर्ताओं के रहने का इंतजाम कर रहे हैं. प्रदेश भर से आने वाले लोगों की सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. खाने-पीने से लेकर मनोरंजन तक की व्यवस्था पार्टी के विधायक कर रहे हैं.
रैली में आने वाले लोगों का रखा जा रहा विशेष ध्यान, भोजन से लेकर मनोरंजन तक की व्यवस्था - जन आकांक्षा रैली
पटना के गांधी मैदान में 3 फरवरी कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली आयोजित की गई है. इस रैली में राहुल गांधी केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधने की कोशिश करेंगे.
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी की इस रैली को यादगार बनाने के लिए हम तैयारियों में जुटे हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नहीं बना देंगे तब तक हम रुकेंगे नहीं.
जन आकांक्षा रैली की तैयारी में जुटे कांग्रेस के नेता
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के आवास पर 5000 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है. दिल्ली से आने वाले लोगों के लिए मनोरंजन के साधन जुटाए गए हैं. देर रात गाने बजाने का कार्यक्रम भी होगा. लजीज भोजन के साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है.